EASY STEP PAN CARD LINK WITH AADHAR CARD – ONLINE THROUGH [eportal.incometax.gov.in]

PAN CARD LINK WITH AADHAR CARD – आयकर विभाग ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि अगर PAN को 30 जून, 2023 से पहले आधार से लिंक नहीं किया जाता है तो PAN निष्क्रिय हो जाएगा। समय सीमा समाप्त होने के बाद PAN कार्ड धारक अपने 10 डिजिट के यूनिक अल्फान्यूमेरिक नंबर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे और PAN से जुड़े फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन रोक दिए जाएंगे।

दोस्तों अगर आप भी अपना पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक अभी तक नहीं किये हैं और लिंक करना चाहते हैं तो आप को दो – तीन बातों को ध्यान में रख कर लिंक के माध्यम से आसानी से पैन और आधार को लिंक कर सकते हैं |

EASY STEP PAN CARD LINK WITH AADHAR CARD

EASY STEP PAN CARD LINK WITH AADHAR CARD
EASY STEP PAN CARD LINK WITH AADHAR CARD
Post NameEASY STEP PAN CARD LINK WITH AADHAR CARD
CategoryBlog
Authorityभारत सरकार
Last Date30.06.2023
Apply ModeOnline
Official Websiteeportal.incometax.gov.in

Important Information

  • आवेदक का आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए |
  • आवेदक का मोबाइल नंबर चालू होना चाहिए |
  • आवेदक का मोबाइल नंबर आवेदक के पास होना चाहिए |

पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ना क्यों जरुरी हैं ?

आयकर अधिनियम 1961 के अनुसार जो पैन कार्ड होल्डर्स छूट की श्रेणी में नहीं आते हैं, उनके लिए 31 मार्च, 2023 से पहले अपने पैन को आधार से लिंक करवाना अनिवार्य है. जो पैनकार्ड होल्डर्स ऐसा नहीं करेंगे उनका पैन कार्ड 1 अप्रैल, 2023 से निष्क्रिय हो जाएगा |
1 अप्रैल 2023 से जो भी पैन कार्ड आधार कार्ड से जुड़े (Pan card Aadhar card link) नहीं होंगे वे निष्क्रिय हो जाएंगे |

पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें ?

अगर आप भी अपना पैन को आधार से लिंक करना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करिये।

  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट (Income Tax e-filing portal) पर आ जाना होगा।
  • अब आपको Link Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके यहाँ अपना Pan Card Number और Aadhaar Number डालना होगा और के Validate पर क्लिक करना होगा।
  • पैन को आधार से लिंक करने की अंतिम तिथि 30 जून 2023 है |

अगर आधार कार्ड पहले से लिंक है तो स्टेटस कैसे देखें ?

  • सबसे पहले Income Tax Portal पर जाएँ |
  • फिर Link Aadhaar Status पर क्लिक करे |
  • अब आपके यहाँ अपना Pan Card Number और Aadhaar Number डालना होगा और के View Link Aadhaar Status पर क्लिक करना होगा।

Important Link

पैन को आधार से Link करेंClick Here
Link Aadhaar StatusClick Here
Income Tax PortalOfficial Website

अगर आपके मन में अभी भी कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट के जरिये बता सकते है हम आपके कमेंट का रिप्लाई जरूर करेंगे | 

For any query regarding Jharkhand Job, Admission, Exam Date, Admit Card, Result. You Can comment in the comment section below or send you query to email address.

Leave a Comment